
एक बार एक गाँव में जबरदस्त बाढ़ आई ।
लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया जा रहा था लेकिन जितने लोगों को बाहर निकाला जा रहा था, फ़िर उतने ही संख्या में लोग वहाँ बचे रह जाते थे । राहत औऱ बचाव दल के साथ वहां तैनात सभी लोगों को बड़ा आश्चर्य हो रहा था ।
अंत में मीडिया वाले ग्राम सरपंच के पास गए और बोले..... " आपके गांव की आबादी सरकारी रजिस्टर में पांच सौ है और नदी से अब तक नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे " ?
सरपंच.... " रजिस्टर का हिसाब सही है! ऐसा है कि हमारे गांव में किसी ने आज तक हेलीकाप्टर नहीं देखा है, वो आर्मी वाले इनको निकाल के किनारे करते है और ये हेलीकाप्टर पर चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं !! भगवान झूठ न बुलाये, मैं खुद ही नौ-दस बार पानी में कूद चूका हूँ "...!