👨👨👨👨👨👨
 मियां बीवी की नोकझोंक की कुछ खास बातें....

अगर बीवी शक करे तो बुरा मत मानिए,

गर्व करिए कि आप अभी भी इस लायक तो हो, 

वरना आज कल जमाना बदल रहा है

बीवी किसी की बात नहीं सुनती मतलब ही खत्म कर देती हैं 

तुम अपना करो हम अपना करेंगे।

😂😂😂😂


महिलाओं के लिए ब्लड प्रेशर प्रेशर का सबसे बढ़िया घरेलू इलाज, 

अगर ब्लड प्रेशर बहुत हाई हो जाता है ,

तो मायके वालों से सिर्फ 20 मिनट बात करिए,

ब्लड प्रेशर तुरंत गायब हो जायेगा।

और अगर ब्लड प्रेशर बहुत लो हो जाए है ,

तो ससुराल वालों से 5 मिनट बात कर लीजिए ।

ब्लड प्रेशर इतना ऊपर आ जायेगा कि संभाल नहीं पाएंगे।

😀😀😁😁🤣


एक दिन हमारे एक दोस्त मिल गए बाजार में ,

किसी बात पर बहुत खुश हो रहे थे हम से भी उनकी मासूमियत भरी खुशी देखी नहीं गई और पूछ बैठे,

ओर शर्मा जी बड़े खुश नजर आ रहे हो, क्या बात है।

बोले आजकल इतनी खुशी तो लॉटरी लगने पर भी नहीं होती ,

जितनी खुशी बीवी के द्वारा फेंके हुए बेलन और चम्मच से बचने पर होती है।

कसम से शक्तिमान वाली फीलिंग आने लगती है।

 😂😂😍😍


एक दिन हमारा एक दोस्त ऑफिस से घर पहुंचा ,
काफी थका हुआ था तो नहाने के लिए बाथरूम चला गया,
तभी उसकी पत्नी आई और उसका मोबाइल चेक करने लग गयी ।
Uski contact list mein ek Naam likha hua tha CORONA
पत्नी ने वह नंबर डायल कर दिया तो किचन में पड़ा हुआ उसका खुद का मोबाइल बजने लगा।

बताइए ...... 
अब पत्नी के लाख समझाने पर भी दोस्त बाथरूम से बाहर नहीं आ रहा है बोल रहा है लॉकडाउन में हूं।
😁😁😃😃😂😂


अभी कुछ दिनों की ही बात है हमारे मित्र 
अपनी पत्नी के साथ कही घूमने गए ,

पत्नी बोली सुनो जी, मुझे प्यास लगी है पानी की एक बोतल ले लीजिये। 

मित्र - दही कचोरी खाएगी क्या ?

पत्नी - ये जी ऐसे मत बोलिये मेरे मुँह में पानी आ रहा है। 

मित्र बोले - बस तो उसी को पी ले। बोतल में क्या डूब  के मरना है । 
😁😁😁😂😂😂😂


एक बार रात के एक बजे एक डॉक्टर का मोबाइल बजा. पति-पत्नी दोनों की नींद खुल गई.

पति  ~ किसी पेशेन्ट का फोन होगा, बोल दो ~ डॉक्टर साहब.. . .  बाहर गए हैं, और फोन ... घर पर ही रह गया है.

बीवी ने वैसे ही बोल दिया, तो फ़ोन करने वाले ने इमरजेंसी के लिए केवल दवा का नाम पूछा, जो कि ... डॉक्टर साहब ने भी सुना.

पति ने टेबलेट और कैपसूल का नाम पत्नी को धीमी आवाज़ में बताये, जो उसने फ़ोन करने वाले को लिखवा दिये.

फिर फ़ोन करने वाले ने दवाई लेने का तरीका पूछा,  और डॉक्टर ने धीमी आवाज़ में पत्नी को बताया, और उसने आगे लिखवा दिया.

फ़ोन करने वाले ने पत्नी को धन्यवाद दिया, और बड़ी मासूमियत से बोला ~
      बडी मेहरबानी मैडम आपकी.
       एक बात और बता दें तो बड़ा अच्छा रहे , ...
        कि जो साहब आपके साथ लेटे हैं,
         क्या वो भी डॉक्टर हैं  .. ??

 


This is just for Fun and making you all laugh. I make Photos and video only to entertain people and make them laugh . People don't get offended by video . Because it is just for the purpose of entertainment,
Pyaar Banaye Rakhein...

Like, Share, Subscribe and support us 
Subscribe us on YouTube - http://www.youtube.com/c/tharkiengineer
Like The Tharki Engineer on Facebook - https://www.facebook.com/ImTharkiEngineer
For advertisement email us at - Loveonfloor@gmail.com

Don't forget to like and subscribe on youtube and facebook.
About us - Tharki Engineer is a channel, where you will find most funniest things, jokes, meams, trending topic and much more.

THARKI © 2014 - Designed by Templateism, Distributed By Blogger Templates | Templatelib

Contact us

Powered by Blogger.