
* लड़के ने वैलेंटाइन के दिन फौजी की लड़की को प्रपोज किया।
फौजी- कितना कमा लेते हो ?
लड़का- जी 17000 रूपये महीना
फौजी- बस, अबे 15000 रूपये महीना तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी दे देता हूं।
लड़का- अंकल जी, उसे जोड़ कर ही तो बता रहा हूं !!!
😃😂😂😂😂😂😂
वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए।
* वो 40 कार्ड ले रहे थे।
सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा-तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो। लव यू।
पूछने पर बताया- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे ।
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे। इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं।
धन्धे में सब जायज है !!!
😂😂😂😂😂😂😂😂
* Batayiye.....
हम यहां बिनोद बिनोद करते रह गए,
वहा आसाराम बापू और राम रहीम में झगड़ा हो गया,
कि रिया चक्रवर्ती किसकी बैरक में रहेगी।
😂😂😂😂
* Batayiye.....
मेरा एक दोस्त पूछ रहा है,
कि अगर कलाई पर महबूब का नाम लिखते लिखते
स्पेलिंग मिस्टेक हो जाए तो क्या करना चाहिए...
आप ही बता दो,
😂😂😂😂
* एक दिन मैने अपनी ex girlfriend को किसी और के साथ देखा....
मैने पूछा- अरे तू यहीं हैं
Ex- क्यों मुझे कहा होना चाहिए था।
Me - मुझे तो लगा NASA में होगी, बोल कर तो गई थी "I need space"
अब batayiye मैने क्या गलत कहा,
🤣🤣🤣🤣
* बताईये.......
मोहब्बत तो बस यात्रा की तरह होती है
और अगर अपने शादी कर ली तो शादी विमान यात्रा के सामान है।
तंग आकर आप बस से तो उतर सकते है लेकिन विमान से नहीं।
😅😅😅